बिहार में 43 IPS अफसरों का प्रमोशन, DG बनाए गए कुंदन कृष्णन, यहां देख‍िए लिस्‍ट

Bihar: बिहार सरकार ने पुलिस महकमे को बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों को लेकर बड़े पैमाने पर प्रोन्नति और वेतनमान वृद्धि का आदेश जारी किया है. 43 आईपीएस अधिकारियो को प्रमोशन दिया गया है. बिहार के चर्चित पुलिस अधिकारी और वर्तमान में एडीजी मुख्यालय और एडीजी एसटीएफ कुंदन कृष्णन को डीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है. कुंदन कृष्णन 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी है.

IPS अधिकारी कुंदन कृष्णन बनेंगे पुलिस महानिदेशक

जारी अधिसूचना के अनुसार साल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद से पदोन्नत कर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. उन्हें डीजीपी का दायित्व सौंपा गया है, जो राज्य पुलिस का सर्वोच्च पद माना जाता है. इस पदोन्नति को वरिष्ठता और प्रशासनिक अनुभव के आधार पर किया गया है.

ये 22 IPS अधिकारी बने DIG

2012 बैच के 22 आईपीएस अधिकारियों को DIG रैंक में प्रोन्नति मिली है. सूची इस प्रकार है—

अवकाश कुमार

आनंद कुमार

कुमार आशीष

रविरंजन कुमार

दीपक रंजन

डॉ. इनामुल हक मेंगनू

आमिर जावेद

अशोक कुमार सिंह

संजय कुमार सिंह

राजीव रंजन-1

राकेश कुमार सिन्हा

अजय कुमार पांडेय

नीरज कुमार सिंह

सुशांत कुमार सरोज

राजीव रंजन-2

रमन कुमार चौधरी

मनोज कुमार तिवारी

शैलेश कुमार सिन्हा

सत्यनारायण कुमार

रमाशंकर राय

सुशील कुमार

दिलनवाज अहमद

इन 12 IPS अधिकारियों को मिली प्रवर कोटि में प्रोन्नति

2013 बैच के 12 कनीय प्रशासनिक कोटि के अधिकारियों को प्रवर कोटि में प्रोन्नत किया गया है—

मनीष

जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी

विशाल शर्मा

उपेन्द्र नाथ वर्मा

गौरव मंगला

डी. अमरकेश

राकेश कुमार

बीना कुमारी

मो. सैफुर्रहमान

राजेश कुमार

पंकज कुमार

अशोक कुमार प्रसाद

2008 के 8 IPS को भी किया गया पदोन्नत

इसके अलावा 2008 बैच के आठ आईपीएस अधिकारियों को उप महानिरीक्षक से पदोन्नत कर पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. इनमें किम, निताशा गुरिया, सत्यवीर सिंह, उपेंद्र कुमार शर्मा, विकास बर्मन और मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं. पीटीआई के अनुसार, अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि विकास बर्मन वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इसी बैच के तीन डीआईजी रैंक के अधिकारियों को भी आईजी बनाया गया है, जिनमें एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद, सहरसा रेंज के डीआईजी मनोज कुमार और संजय कुमार शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:-यूपी के दो बड़े शहरों में बनेगी AI सिटी, सीएम योगी के निर्देश पर तैयारी शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *