डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक

गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक राइफल क्लब सभागार में संपन्न हुई। बैठक में गंगा स्वच्छता से संबंधित विभाग, जिसमें ईओ नगर पालिका/ नगर पंचायत, जिला पंचायत राज विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों से जिला गंगा संरक्षण के कार्य योजना की जानकारी ली तथा बजटीय प्रावधान हेतु अपने-अपने विभागों की वार्षिक कार्य योजना बनाकर देने का निर्देश दिया। जिससे बजट की मांग की जा सके। बैठक में गंगा नदी में गिरने वाले नालों की टैपिंग के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि नगर पालिका परिषद गाजीपुर में 23 नालो में से 5 नालों की टैपिंग कर दी गई है, शेष पर कार्य चल रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द टैपिंग का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कूड़ा डंपिंग हेतु जमीन के चिन्हिकरण के संबंध में बताया गया कि तहसील जमानियां, सैदपुर, गाजीपुर, मुहम्मदाबाद, जंगीपुर, सादात एवं दिलदारनगर में कूड़ा एकत्रित करने हेतु जमीन का चिन्हिकरण हो गया है। नगर पंचायत सैदपुर में बाउंड्री वॉल भी तैयार कर ली गई है तथा एमआरएफ बनाने की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने शेष नगर पालिका परिषद/पंचायतो में बाउण्ड्रीवाल बनाने हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि नगर पंचायत सैदपुर द्वारा गंगा नदी में गिरने वाले 08 नालों के बायो रेमिडीएशन हेतु 14वें वित्त आयोग को प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया जा चुका है। जिस पर जिलाधिकारी ने शेष पर प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने को को कहा। जिलाधिकारी ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना हेतु गाजीपुर जमानियां एवं सैदपुर नगर निकाय में एसटीपी निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा जल निगम द्वारा एसटीपी तैयार कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी तथा समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *