गाजीपुर। बिधानसभा जंगीपुर में पांचवें दिन जन चौपाल लगाकर सेक्टर सुलेमापुर के विभिन्न ग्राम सभाओं उपस्थित लोगों से भाजपा सरकार की कुरीतियां और समाजवादी सरकार में हुए बिकास कार्यों से जंगीपुर विधायक डा. वीरेन्द्र यादव ने अवगत कराया।
ाे
इस मौके पर बिधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य शैलेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष यादव गुड्डू, सेक्टर प्रभारी शिवमुनि पासी, मंहगू गोड़, गिरीश गोड़, गिरधारी राजभर, जितेन्द्र चौहान, शिवकुमार चौहान, यशवंत कुशवाहा, विजय यादव, सतेन्द्र यादव, विकास यादव सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।