कानपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज मंगलवार को कक्षा 10वीं का परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया है। परिणाम व्यक्तिगत और स्कूल-वार आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। छात्र रोल नंबर और अन्य विवरण का उपयोग करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। डीपीएस कल्याणपुर के छात्र ऋषि सिंह को 99.8 फ़ीसदी अंक मिले हैं। सर पदमपत सिंघानिया की छात्रा तविषी अग्रवाल ने 99.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। नव्या अग्रवाल और श्वेता अग्रवाल ने भी 99.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।