वाराणसी। कक्षा 10 के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा का परिणाम जारी किया गया, जिसमें सनबीम सनसिटी (स्कूल एवं हॉस्टल) वाराणसी में पढ़ने वाले लक्खीसराय के निवासी दिव्यांश दिव्यम ने 98.4% अंक अर्जित कर लक्खीसराय का मान बढ़ाया। ज्ञात हो दिव्यांश सनबीम सनसिटी छात्रावास का छात्र है एवं इन अंकों के साथ उसने अपने क्षेत्र का ही नहीं, विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। दिव्यांश के परिवारजनों ने परीक्षा परिणाम पर हर्ष जताया है एवं सनबीम सनसिटी के अध्यापकों को इसका श्रेय दिया है।