गाजीपुर। बाल कल्याण समिति के त्वरित प्रयास से देवरिया जिले के एक भटके बालक को मात्र 8 घंटे में उसका पुनर्वास कराते हुये। उसके परिवार में पहुंचाने में सफलता पायी है प्राप्त जानकारी के अनुसार नोनहरा थाने के पास भटका बालक मिला। जिसकी सूचना थाने से चाइल्डलाइन को दी गयी। चाइल्डलाइन के लोग 31 जुलाई को ही तत्काल नोनहरा थाने पहुंचे। वहां से आरक्षी सहित भटके बालक को लेकर शाम को 4 बजे के लगभग बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति ने बालक से विधिवत बात करने के बाद संतुष्ट हुए की बालक घर जाना चाहता है। तो तत्काल बाल कल्याण समिति देवरिया के अध्यक्ष वहां के थानेदार से फोन पर वार्ता किया। वहां से उन लोगों की सहमति व्यक्त करने तथा सहयोग करने के आश्वासन पर विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद सुरक्षा अधिकारी विभाग के एक सदस्य सहित चाइल्ड लाइन को बालक को सुपुर्द कर देवरिया जाने को कहा। चार घण्टा बाद वहां पहुंच बाल कल्याण समिति देवरिया के समक्ष पेश किया। वहां समिति देवरिया के समक्ष पेश किया। वहां समिति की ओर से सम्बंधित थाने का सहयोग लेकर दीपक को दीपक की माता को सौंप दिया गया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पाठक, सदस्यगण जयप्रकाश भारती, देवाशीष चौधरी, नीलेश सिंह ने कार्यवाही सम्पन्न की।