प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य योजना आयोग (नियोजन विभाग), योजना भवन, लखनऊ के तहत शोध अधिकारी के 10 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू नौ अगस्त को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव विनोद कुमार सिंह अभ्यर्थियों की ओर से प्रेषित अभिलेखों को आधार पर अर्ह अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।