गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जोनल अधिकारी तैनात होने से शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने शहर के सभी पांचों जोन के अधिकारियों को तैनात कर दिया है। जोन का आकार बड़ा होने के कारण नये जाने की स्थापना के साथ इनकी संख्या पांच कर दी गई है। नगर आयुक्त के निर्णय के अनुसार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी असीम रंजन को जोन संख्या एक का, कर अधीक्षक विपुल विक्रम राय को जोन संख्या दो का, लेखा अधिकारी अमरेश बहादुर पाल को जोन संख्या 3 का, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला को जोन संख्या चार और कर अधीक्षक बृजेंद्र कुमार लाल को जोन संख्या पांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि गोरखपुर नगर निगम में कुछ जोनों का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है। सफाई आदि के मद्देनजर उन पर नियंत्रण बनाए रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी समय-समय पर यह बात उठाई जाती रही। सभी जोनों में अलग-अलग जोनल कार्यालय भी बनाए जा रहे हैं। जोनल कार्यालयों के बन जाने के बाद लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर नगर निगम में नहीं आना होगा। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर सफाई एवं निर्माण संबंधी सभी मामले वहीं पर निस्तारित कर दिए जाएंगे।