प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में मंगलवार से सत्र 2021 की अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गईं। प्रदेश में 112 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। केंद्रीय कारागार नैनी में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां 24 बंदी परीक्षा दे रहे हैं। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने केंद्रीय कारागार में बने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जेल में परीक्षा व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया। विश्वविद्यालय पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा करवा रहा है। प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय आधारित रहा। कोरोना महामारी के चलते मुक्त विद्यालय सत्र 2021 अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षा विलंब से करवा रहा है। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में परीक्षा का जायजा लिया। सभी केंद्रों पर कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा में लगभग 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा 14 अगस्त चलेगी। विवि प्रशासन सेमेस्टर और वार्षिक पद्धति के अंतर्गत संचालित सभी प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, स्नाकोत्तर पाठ्याक्र मों के अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष के अभ्यर्थियों की परीक्षा करवा रहा है। शेष सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रोन्न्त कर दिया गया है। निरीक्षण में डीपी सिंह, बीपी सागर, डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव, दिनेश सिंह, डॉ.सतीश जैसल आदि शामिल रहे।