घर-घर पहुंचेंगे ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोली

लखनऊ। बदलते मौसम में उल्टी, दस्त और पेट संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में पांच साल तक के बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 14 अगस्त तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जाएगा। इसके तहत घर-घर ओआरएस के पैकेट बांटने के साथ ही जिंक की गोली भी बांटी जाएगी। हर साल दस्त से बचाव को लेकर पखवाड़ा मनाया जाता है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम उद्देश्य बाल्यावस्था में दस्त के दौरान ओआरएस एवं जिंक के उपयोग के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। शहरी और ग्रामीण इलाकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की एक टीम बना दी गई है। इनके निर्देशन में आशा, आंगनबाड़ी वर्कर लोगों को जागरूक करेंगी। मौके पर सामान्य डायरिया का इलाज करने के अलावा गंभीर केस को रेफर भी किया जाएगा। ताकि बच्चों का प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सही उपचार हो सके। एडिशनल सीएमओ डॉ. एके मौर्या ने बताया कि देश में प्रतिवर्ष लगभग 1.2 लाख बच्चों की दस्त के कारण मृत्यु होती है। इस तरह के अभियान से बाल मृत्यु दर को भी रोका जा सकता है। कुपोषण भी दस्त का एक प्रमुख कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *