आगरा। मेरी पंचायत मेरा अधिकार जन सेवाएं हमारे द्वार योजना के तहत अब प्रत्येक ग्राम पंचायत का अपना नागरिक चार्टर होगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन सिटीजन चार्टर का प्रकाशन किया जाएगा। शासन से मिले निर्देश के बाद सिटीजन चार्टर तैयार करने के लिए ग्राम पंचायतों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। शासन से ग्राम पंचायतों में रहने वाले नागरिकों के लिए तमाम सुविधाएं उपलबध कराई जा रही हैं, लेकिन इन सुविधाओं का समुचित लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता। ग्रामीण जानकारी के अभाव में सुविधाओं का लाभ पाने के लिए भटकते रहते है। शासकीय विभागों की तर्ज पर अब ग्राम पंचायातों का अपना सिटीजन चार्टर होगा। जिला की 423 ग्राम पंचायतों का अपना सिटीजन चार्टर होगा। जिसमें वे अपनी ग्राम पंचायत के मिशन व संकल्प को शामिल करेंगी। ताकि ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का भी निदान हो सके। इस सिटीजन चार्टर को तैयार करने के लिए ग्राम पंचायत की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक के माध्यम से सिटीजन चार्टर का प्रस्ताव तैयार होगा। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में फैसीलेटर की नियुक्ति भी होगी। इसके साथ ही उसको प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जब सिटीजन चार्टर तैयार हो जाएगा उसके बाद फिर से ग्राम पंचायत की बैठक का आयोजन कर अंतिम रूप दिया जाएगा।