गहमर। स्थानीय थाना क्षेत्र एक गांव में एक दलित नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार करने के आरोपी को पुलिस शनिवार को दबोच लिया। संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया।
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों शौच करने जा रही एक किशोरी के साथ जबदस्ती स्वजातीय एक युवक ने दुराचार किया था। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की तलाश जुट गई थी। गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर दबिश दे रही थी। इसी बीच शनिवार की दोपहर कोतवाल को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त मामले का आरोपी युवक कहीं भागने की फिराक में भदौरा-गोड़सरा मार्ग पर खड़ा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके के लिए रवाना हो गया। पास पहुंचने पर जैसे ही युवक की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। इस संबंध में कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार सुभाष राम उर्फ अमित राम का संबंधित धारा में चालान कर दिया गया।