गाजीपुर। समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को जिले सातों तहसीलों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सातों तहसीलों में कुल 742 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। इसमें 41 का मौके पर निस्तारण किया गया। सैदपुर तहसील में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता एवं आईजी रेंज वाराणसी एसके भगत की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। इसमें कुल 225 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर 07 का निस्तारण किया गया। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 78 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 07 का मौके पर निस्तरण किया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी अध्यक्षता में 100 आवेदनों में 10, जखानिया तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 95 आवेदनों में 05, तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 55 आवेदनों में 05, तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 84 आवेदनों में 05 और तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी अध्यक्षता में 105 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में संबंधित शिकायत पत्रों को मण्डलायुक्त ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी तहसीलों में माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा था। लेकिन अब शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए़़, ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापरक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि जीतने भी विभागों में आईजीआरएस के प्रकरण डिफाल्टर है, उसका प्रत्येक दशा में सोमवार तक निस्तारण करा लिया जाए। कोविड-19 महामारी को दृष्टीगत में रखते हुए मास्क व दो मीटर की दूरी अवश्य बनाए रखे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, एसओसी एसके शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविंद एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।