गाजीपुर। गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल इलाके के शेरपुर गांव पंचायत के इलाकों में शुक्रवार की रात से तेजी से गंगा कटान शुरु हो गया। लगभग 10 बीगहा खेती योग्य भूमि उफनाती गंगा की लहरों में समा गई। शनिवार को भी कटान का सिलसिला जारी रहा। शेरपुर गांव पंचायत में गंगा कटान की सूचना पर उपजिलाधिकारी पहुंचे और कटान स्थल का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद सिंचाई विभागके अधीक्षण अभियंता एसएन शर्मा एवं अधिशासी अभियंता आरपी चौधरी से तत्काल कटान रोधी उपाय करने का निर्देश दिया। अधीक्षण अभियंता एसएन शर्मा ने बताया कि नदी का बहाव काफी तेज है। ऐसे में कटान रोधी कार्य का कोई विकल्प नहीं समझ में आ रहा है। फिलहाल बड़े-बड़े मोटे पेड़ों की टहनियों को रस्सियों से बांधकर तत्काल पानी के करेंट को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान जीएसके श्रीवास्तव, अमित कुमार एवं जेबीपी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।