गाजीपुर। सौ रोगों की एक दवाई-सफाई-सफाई-सफाई। जहां स्वच्छता है वहां ईश्वर का वास है। हम सब का यही सपना-स्वच्छ भारत हो अपना। स्वच्छता ही सेवा है। उक्त उद्गार नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कासिमाबाद विकासखंड के चौरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इंद्राणी सिंह प्रख्यात समाजसेवी ने व्यक्त किया। उन्होंने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहा का वातावरण स्वच्छ होता है। गंदगी के कारण ही ज्यादातर बीमारियां फैलती हैं। फलस्वरूप परिवार का बजट बीमारियों पर ज्यादा खर्चा हो जाता है, जिससे परिवार का विकास अवरुद्ध हो जाता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा झाड़ू लगाकर स्वच्छता का शुभारंभ किया। नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने बताया कि पूरे जिले में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 1 अगस्त से प्रारंभ होकर स्वतंत्रता दिवस तक चलाया जाएगा। इसी श्रृंखला में आज यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर चौरा गांव की ग्राम प्रधान प्रमिला राजभर, पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह कुशवाहा, एमजीपी स्कूल के प्रधानाचार्य बबलू राजभर, बिंदु राजभर, सुनीता राजभर, शशि कला राजभर, शिवकुमार कुशवाहा अध्यक्ष साधन सहकारी समिति, एन वाई वी पूनम कुशवाहा, पुष्पांजलि मौर्य महिला मंडल की सदस्य उपस्थित रहे। संचालन सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया तथा अंत में सभी के प्रति नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।