सपा सरकार के बनते ही गरीबों को मिलने लगेगा बन्‍द योजनाओं का लाभ: डा. वीरेन्द्र यादव

गाजीपुर। सेक्टर बिजौरा के विभिन्न ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर मतदाता सूची में नये नाम बढ़ाने के लिए उपस्थित लोगों से अपील करते जंगीपुर विधायक डा. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का खून चूस रही है। समाजवादी सरकार में जो योजना गरीबों के लिए अखिलेश यादव ने लाया था, वह सारी योजनाएं भाजपा ने बन्द कर दिया है। आज महंगाई आसमान छू रही है और भाजपा सरकार हिन्दू और मुसलमान की बात कर रही है, चौपाल में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो बन्द पड़ी सारी योजनाएं गरीबों को मिलने लगेगी। चौपाल में मुख्य रूप से बिधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, शिवजनम राजभर, वरिष्ठ नेता रविन्द्र प्रताप यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव, शिवकुमार चौहान, राजेश खरवार, सुनील राम, दीपक राम, प्रमोद खरवार, प्रसाद राजभर, रामचंद्र पहलवान, निर्मल यादव, नन्द किशोर पासवान, राजू यादव, विजय यादव, सतेन्द्र यादव एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *