लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को 21 केंद्रों पर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) परीक्षा में कुल 11,709 अभ्यर्थियों में 2318 गैरहाजिर रहे। कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 9,391 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरे दिन रविवार को भी जिले में 18 केंद्रों पर परीक्षा होगी। केंद्रों पर अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। गेट पर ही मास्क की भी जांच की गई। जिस तरह से परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आती जा रही है, उसको लेकर चयन बोर्ड भी सतर्क है। पहली और दूसरी पाली की परीक्षा के बारे में भी चयन बोर्ड की ओर से भी लगातार अपडेट लिया जाता रहा। आर्य महिला इंटर कॉलेज, यूपी कॉलेज सहित अन्य केंद्रों पर परीक्षा छूटने के बाद हर कोई पेपर में पूछे गए सवालों पर चर्चा करता रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि पहली पाली में नौ केंद्रों पर पंजीकृत 4941 में 4227 ने परीक्षा दी और 714 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 12 केंद्रों पर 6768 में 5164 अभ्यर्थी ही परीक्षा दे सके। इस पाली में 1604 ने परीक्षा छोड़ दी। आठ अगस्त को पहली पाली में 4581 और दूसरी में 5514 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।