वाराणसी। बनारस के उस्ताद बुनकराें की ओर से बुनी गई साड़ियों की अलग-अलग डिजाइन की भारत कला भवन में प्रदर्शनी लगाई गई है। यहां बनारसी, जामदानी, नीलांबरी, बालूचरी साड़ी की बुनाई की विधियों के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। भारत कला भवन की उपनिदेशक डॉ. जसमिंदर कौर के देखरेख में आयोजित कार्यक्रम का कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ला ने शनिवार को उद्घाटन किया। उस्ताद बुनकरों हाजी शाहिद जुनैद, पीर मुहम्मद, नसीम अहमद, शाहिद अंसारी, अमरेश कुशवाहा, जय प्रकाश मौर्या द्वारा बुने गए जामदानी, ग्यासर, कटवर्क एवं बालूचरी वस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी 12 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान प्रो. हीरालाल प्रजापति, डॉ. राधाकृष्ण गणेशन, विनोद कुमार, डॉ. प्रियंका चंद्रा आदि मौजूद रहे।