गोरखपुर। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले हरियाणा के नीरज चोपड़ा के नाम पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने फेलोशिप देने की घोषणा की है। यह फेलोशिप एथलेटिक्स खिलाड़ी को दी जाएगी। नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय ने यह फेलोशिप देने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार की व्यापक योजना बनाई गई है। खेल सुविधाओं के विकास के लिए खेलो इंडिया योजना के तहत 32 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिसके अंतर्गत सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, हॉकी एस्टोटर्फ, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल और बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण होना है। साथ ही 100 खिलाड़ियों को स्नातक स्तर पर महायोगी श्री गुरू गोरक्षनाथ फेलोशिप दिए जाने की योजना बनाई गई है। फेलोशिप के अंतर्गत खिलाड़ियों के रहने, भोजन, निशुल्क प्रशिक्षण के साथ ट्यूशन फीस के खर्च का वहन भी विश्वविद्यालय द्वारा किया जाना है। खेल से जुड़ी योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस की स्थापना भी की गई है। ऐसे में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम पर फेलोशिप देने से विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा।