गोरखपुर। गोरखपुर नगर निगम अपनी आय का स्रोत बढ़ाने के लिए रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करेगा। यह निवेश नगर निगम की ओर से जारी किए जा रहे 200 करोड़ रूपये के बांड से होने वाली आय से किया जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए एचडीएफसी बैंक को अपना टेक्निकल पार्टनर बनाया गया है। इसके लिए नगर निगम बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है। लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम की तरह ही गोरखपुर नगर निगम भी बांड जारी करने जा रहा है। गाजियाबाद नगर निगम ने बांड से प्राप्त आय को वाटर प्यूरीफिकेेशन में निवेश किया है। वहीं लखनऊ ने रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश किया है। लखनऊ की तर्ज पर ही गोरखपुर नगर निगम रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है। शनिवार को हुई नगर निगम बोर्ड बैठक में नगर निगम के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुुकी है। नगर निगम का प्रत्येक बांड 10 लाख रुपये का होगा। ऐसे में यह बांड कोई व्यक्ति नहीं खरीद सकेगा। इसके बैंक, शिक्षण संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान या कोई अन्य संस्थान ही खरीद सकेेंगे।