गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से किरन देवी से संवाद किया। पीएम मोदी ने पूछा किरन जी आप ने अपने साथ किसे बिठाया है। तो उन्होंने कहा कि यह मेरी बेटी साधना है। पीएम ने पूछा कि परिवार में कौन-कौन हैं और क्या काम करते हैं। गैस मिलती है इस बात का पता कैसे चला। किरने देवी ने बताया कि गांव में कैंप लगाकर गैस कनेक्शन के बारे में बताया। पीएम मोदी ने पूछा बेटी पढ़ लिख रही है तो आप उसे खाना बनाना भी सिखाती होंगी। गैस पर खाना बनाना उसे अच्छा लगता होगा। इस पर किरन ने कहा कि जी सिखाती हूं जब गैस खत्म हो जाती है तो वो खाना बनाने के लिए तैयार नहीं होती है। लॉकडाउन में पैसा फंस गया है। आपसे अनुरोध है कुछ करिए।