वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संबद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं को बाढ़ के कारण स्थगित कर दिया गया है। 11 अगस्त और उसके बाद होने वाली सभी परीक्षाओं के टलने के बाद जल्द नई तिथियों का एलान किया जाएगा। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। कई जगहों पर महाविद्यालयों के परिसर में भी पानी लग गया है। कुलसचिव सुनीता पांडेय ने बताया कि वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं टाल दी गई हैं। हालांकि एमबीबीएस की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होगी। सूत्रों के अनुसार परीक्षा को लेकर अगली तारीख आने में देरी भी हो सकती है। जब तक बाढ़ का पानी हटेगा नहीं परीक्षा कराना संभव नहीं है। ऐसे में जो परीक्षाएं टाली गई हैं उनके लिए नई तारीखों की घोषणा में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। कई जगहों पर महाविद्यालयों के परिसर में भी पानी लग गया है।