वाराणसी। वाराणसी में ओवरहीटिंग के चलते बजरडीहा के दो ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया। इसके चलते ट्रांसफार्मर के तेल का छींटा पड़ने से महबूब आलम(18) झुलस गया। युवक के अनुसार जिस समय ब्लास्ट हुआ वह थोड़ी दूरी पर खड़ा था। तेल का छींटा पैर और गर्दन पर पड़ा है। इसके चलते अंबा, धरार, मुर्गिया टोला, दल्ला, फारुकी नगर, छाई, भरौटी इलाके की आपूर्ति बाधित है। क्षेत्रीय लोगों ने शंकुलधारा फोन कर आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद आपूर्ति काटकर ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया गया। एसडीओ भेलूपुर के अनुसार ओवरहीटिंग से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। मौके पर कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को ठंडा किया है। इन दो ट्रांसफार्मर की आपूर्ति काटकर बाकी इलाकों आपूर्ति सामान्य कर दी गई है। यहां पर लगे ट्रांसफार्मर काफी पुराने थे। नए ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति चालू करने की प्रक्रिया चल रही है। उधर वरुणा पार इलाके में ट्रांसफार्मर की खराबी से मकबूल आलम रोड की आपूर्ति प्रभावित रही।