लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अगस्त को लोक सेवा आयोग से चयनित एलटी ग्रेड शिक्षकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। लोक भवन में होने वाले कार्यक्रम में 2667 सहायक अध्यापकों और 179 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के लिए 10,768 सहायक अध्यापकों की भर्ती में पहले चरण में चयनित 3317 और दूसरे चरण में 436 सहायक अध्यापकों व प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। विभाग ने बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे होने वाले समारोह में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, अयोध्या, कानपुर और प्रयागराज के चयनित करीब 200 शिक्षकों को आमंत्रित किया है।