अमेठी। नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आज जिले के आठ स्कूलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में 2,012 बच्चें प्रतिभाग करेंगे। बच्चों को कोई परेशानी न हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पर्यवेक्षक नामित करने के साथ सिटिंग प्लान व अन्य तैयारी पूरी करा ली है। डीआईओएस जयकरन लाल वर्मा ने बताया कि एएच इंटर कॉलेज जगदीशपुर में बाजारशुुकुल ब्लॉक के 275 बच्चें तो डीजे कान्वेंट इंटर कॉलेज जगदीशपुर में ब्लॉक क्षेत्र के 316 बच्चे हिंदी माध्यम से तो 24 बच्चे अंग्रेजी माध्यम से प्रवेश परीक्षा देंगे। एएच इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में स्थानीय ब्लॉक के 130 बच्चे हिंदी माध्यम तो 12 बच्चे अंग्रेजी माध्यम से तो बल्दीराय ब्लॉक के 147 बच्चें हिंदी व नौ बच्चे अंग्रेजी माध्यम के परीक्षा में शालिम होंगे। जीजीआईसी गौरीगंज में जामो ब्लॉक के 127 बच्चे हिंदी तो सात बच्चे अंग्रेजी माध्यम से, जीजीआईसी शाहगढ़ में स्थानीय ब्लॉक के 170 बच्चे हिंदी तो दो बच्चे अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देंगे। रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज में स्थानीय ब्लॉक के 267 बच्चे हिन्दी तो 12 अंग्र्रेजी मीडिम से, रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर में अमेठी ब्लॉक के 99 बच्चे हिंदी तो 26 अंग्रेजी, संग्रामपुर के 92 बच्चे हिंदी व नौ बच्चे अंग्रेजी तथा शिव प्रताप इंटर कॉलेज में भेटुआ ब्लॉक क्षेत्र के 202 बच्चे हिंदी व आठ बच्चे अंग्रेजी और भादर ब्लॉक के 66 बच्चे हिंदी तथा चार बच्चे अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देंगे। डीआईओएस ने बताया कि सकुशल व नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।