मेरा मेडल बाबा विश्वनाथ को हुआ समर्पित: ललित उपाध्याय

वाराणसी। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम के सदस्य, काशी के लाल और ओलंपियन ललित उपाध्याय ने अपना मेडल बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा को समर्पित किया। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ललित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, सिगरा स्टेडियम, यूपी कॉलेज होते हुए अपने गांव भगतपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से आवास तक उनके स्वागत के लिए काशी की जनता उमड़ पड़ी। ढोल नगाडे़ से काशी के लाल का भव्य स्वागत हुआ। लोगों ने भारत माता की जय और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। ललित दो दिनों के लिए ही बनारस आए हैं। एयरपोर्ट पर उनके पिता सतीश उपाध्याय, मंत्री रविंद्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया। वहां से ललित बाइक और कारों के काफिले के साथ बाबा के दर पर पहुंचे। दर्शन पूजन के बाद ललित ने कहा कि मेरा मेडल अब बाबा विश्वनाथ को समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *