55 साल वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, IIT में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती

IIT recruitment: आईआईटी भुवनेश्वर में नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल आईआईटी भुवनेश्वर ने नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव एजुकेशन के कुल 101 पदों को भरा जाएगा. वहीं इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

जारी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित पद अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/12वीं/ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा के साथ पद अनुसार तय सालों का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. 

आयु सीमा 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 32 साल और अधिकतम आयु 55 साल निर्धारित किया गया है. 

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के लिए ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. कुछ पदों के लिए संस्थान एक्स्ट्रा मूल्यांकन प्रक्रिया भी अपना सकता है.

ऐसे करें आवेदन
  • IIT भुवनेश्वर के ऑफिशियल करियर पोर्टल पर जाएं.
  • Register/Login विकल्प पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें.
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस ऑनलाइन जमा करें.
  • सभी जानकारी जांचने के बाद फॉर्म सब्मिट करें.

इसे भी पढ़ें:-पूर्व सांसद रामविलास दास वेदांती का निधन, राम मंदिर निर्माण और समाज सेवा में रहा योगदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *