लखनऊ। सीबीएसई ने भी कक्षा 10 और 12 के इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 25 अगस्त से प्रांरभ होगी। कक्षा 10 की परीक्षा 8 सितंबर तो कक्षा 12 की परीक्षा 15 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए छात्रों की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 16 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है। रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्कूलों के माध्यम से होंगे। परीक्षा बोर्ड परीक्षा की भांति होगी। छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और उनके निर्धारित परीक्षा केंद्र भी बनाए जाएंगे। कोविड प्रोटोकॉल के तहत छात्रों को परीक्षा देनी होगी। कक्षा 12 की परीक्ष्ज्ञा 19 विषयों में और कक्षा 10 की परीक्षा 10 विषयों में होगी। कक्षा 12 की परीक्षा के लिए हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, हिस्ट्री, पॉलीटिकल साइंस, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिकल एजूकेशन, बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी, होम साइंस, इंफोरमेटिक्स, कंप्यूटर सइंस और इंग्लिश कोर विषय शामिल हैं। जबकि कक्षा 10 की परीक्षा हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, मैथमेटिक्स बेसिक, होम साइंस, साइंस, सोशल साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिट्रेचर, इंफॉर्मेशन टेकभनोलॉजी विषय के लिए होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने सभी स्कूलों को इसका सर्कुलर जारी कर आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। छात्रों को चयन करने का अधिकारी स्कूलों के उपर है। परीक्षा में प्राप्त अंक ही अंतिम माना जाएगा।