लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहें। चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार इसका पालन किया जाए। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए हर स्तर पर सावधानी रखी जाए। वह बुधवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने आक्सीजन संयंत्रों को जल्द से पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपद में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के स्थापना कार्य का नियमित निरीक्षण करते रहें। ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए प्रशिक्षण शीघ्र पूरा कराया जाए। अधिकारियों ने बताया कि 556 स्वीकृत ऑक्सीजन संयंत्रों में से अब तक 293 ऑक्सीजन संयंत्र क्रियाशील हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक प्रदेश में पांच करोड़ 50 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए।