प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाखों लोगों को मिला नि:शुल्क अनाज

वाराणसी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्डधारकों को अनाज झोले में रखकर नि:शुल्क बांटना था। जिले में 5.98 लाख राशन कार्डधारकों में मात्र 1.10 लाख लोगों को ही झोले में अनाज मिला है। कोटेदारों को झोला कम मिलने से कार्डधारकों को बिना झोेले के राशन दिया गया। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना में सभी राशन कार्डधारकों को अगस्त से नवंबर माह तक अनाज नि:शुल्क दिया जाना है। इस झोले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगा है और 25 किलो तक अनाज रखने की क्षमता है। प्रतिमाह दो बार नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है। चेतगंज के कोटेदार रमेश ने बताया कि कोटे की दुकान पर मात्र 40 झोला मिला था। पहले राउंड में जो लोग अनाज लेने आए थे। उन्हें झोले में अनाज दिया गया है। बाकी लोगों के लिए झोले की डिमांड आपूर्ति विभाग से की गई है। इसी प्रकार खोजवा के कोटेदार बच्चेलाल ने बताया कि शुरुआती दौर में ही 50 झोले में अनाज बांटा गया है। इस समय झोला खत्म हो गया है। विभाग से और झोला मांगा गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय ने कहा कि 5.98 लाख राशन कार्डधारकों को झोले में निशुल्क अनाज का वितरण किया जाना था। 1.10 लाख लोगों को झोले में निशुल्क अनाज दिया गया है। बाकी लोगों के लिए झोले की डिमांड की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *