यूपी-बिहार में ठंड से मिली राहत, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी

Weather today: भारत का मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है. कश्मीर से लेकर दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और बिहार तक आसमान का मिजाज बदला हुआ है. पहाड़ों में भारी बर्फबारी हो रही है तो मैदानों में बादल, बारिश और गरज-चमक ने दस्तक दे दी है. एक एक्टिव और इंटेंस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. ठंड से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन यात्रा, ट्रैफिक और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर साफ दिख रहा है.

दिल्ली-NCR में बारिश और कोहरे का डबल अटैक

स्काइमेट वेदर के अनुसार राजधानी दिल्ली और NCR में 22 जनवरी को हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं IMD ने अगले दो-तीन दिनों तक लाइट टू मॉडरेट रेन और थंडरस्टॉर्म्स का अलर्ट जारी किया है. सुबह और देर रात के समय मध्यम से घना कोहरा भी बना हुआ है, जिससे विजिबिलिटी कम हो रही है. न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, यानी ठंड से थोड़ी राहत है, लेकिन नमी बढ़ने से सर्दी ज्यादा चुभ रही है.

बिहार- यूपी में आज का मौसम​

बिहार में आज हल्की बदली को छोड़कर बारिश को लेकर कोई मजबूत अलर्ट नहीं है, लेकिन कोहरे के कारण विजिबिलिटी प्रभावित रहने और शीतलहर चलने की संभावना है. पछुआ हवाओं के प्रभाव से दिन में भी सर्दी का सितम जारी रहेगा. हालांकि, अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में अगले 24 में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ने से कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी है. आईएमडी के मुताबिक, मेरठ, हापुड़, संभल, अलीगढ़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, हाथरस, एटा, जालौन, झांसी, ललितपुर, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, पीलीभीत, हरदोई, बहराइच, बाराबंकी में बारिश के संकेत हैं. इस दौरान अन्य हिस्सों में कोहरा और शीतलहर बनी रहेगी, जिससे कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा.

यूपी के इन जिलों में खुला रहेगा आसमान

वहीं वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, चित्रकुट, अमेठी, झांसी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, सुल्तानपुर, देवरिया, कुशीनगर, रायबरेली और अमेठी में आसमान साफ रहेगा. इन शहरों में पूरे दिन धूप भी खिली रहेगी.

हरियाणा में 5 डिग्री से कम तापमान

हरियाणा में भी बुधवार को तेज ठंड और शीतलहर का आलम बना रहा. इस दौरान हिसार प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सिरसा में यह 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा, अंबाला में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, गुरुग्राम में 5.9 डिग्री और करनाल में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब में शीतलहर का प्रकोप जारी

पंजाब के कई हिस्सों में बुधवार को भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. मौसम विभाग ने बताया कि फरीदकोट पंजाब में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अमृतसर में भी कड़ाके की ठंड जारी रही, जहां न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बठिंडा में यह 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, पठानकोट और होशियारपुर में न्यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया.

कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट​

कश्मीर घाटी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश एवं बर्फबारी शुरू हो गई है. खासकर, मैदानी इलाकों जो अबतक सूखे थे, वहां भी बर्फबारी एवं बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने 22 से 26 जनवरी तक घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. फिलहाल, घाटी कश्मीर घाटी में चिल्ला-ए-कला का दौर है, जिसके कारण बर्फबारी और बारिश का क्रम जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today:  लंबे समय बाद सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें आज का लेटेस्‍ट प्राइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *