एमजेआरपी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर। महात्मा ज्योति राव फूले पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक जगदीश सिंह कुशवाहा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें देशभक्ति गीत, भाषण व गीत संगीत विशेष आर्कषण का केंद्र रहा। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है, बल्कि यह इस देश की एकता और अखण्डता को दिखाता है। यह राष्ट्रीय पर्व लोगों के हृदय में देश भक्ति का भाव, उत्साह, स्वाभिमान, पारस्परिक सहयोग व भाईचारे की भावनाएं जगाता हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारे देश के क्रांतिकारियों का सपना था कि देश में समानता व समरसता का भाव हो। लेकिन आजादी के 75 वर्ष बाद भी समाज में यह भाव दिखाई नहीं दे रहा है। इसके लिए हमें मिल-जुल कर प्रयास करने की आवश्‍यकता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा, सह-प्रबंधक संध्या कुशवाहा, अनुपमा वर्मा, सरस्वती सिंह, दिनकर सिंह, हरि कुशवाहा, राजनारायण कुशवाहा, सुशील कुमार श्रीवास्तव, भागवत कुशवाहा, दीपक सिंह व अन्य शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हमारे देश के अनेक राष्ट्रीय नेताओं ने संघर्ष किया था। यह पर्व सदैव हमें उनके बलिदान व त्याग की याद दिलाता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *