बीआरडी मेडिकल कॉलेज की एचआईवी लैब को मिली अंतर्राष्ट्रीय मान्यता

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज की एचआईवी लैब अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरी है। कॉलेज की लैब को नेशनल एक्रिडेशन फॉर कैलिब्रेशन एवं टेस्टिंग लैबोरेट्री (एनएबीएल) सर्टिफिकेट मिला है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज की यह लैब पूर्वांचल की पहली ऐसी प्रयोगशाला बन गई है, जिसे यह प्रमाणपत्र मिला है। लैब का संचालन कॉलेज का माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग करता है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग की एचडीआरएल (एचआईवी डायग्नोसिस एवं रिसर्च लैब) एक बार फिर से सुर्खियों में है। नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी (नाको) की सहायता से इस लैब का संचालन वर्ष 2010 हो रहा है। यहां पर एचआईवी के साथ ही अन्य सिरोलॉजी जांच भी होती है। इसमें एचआईवी के साथ ही सिफिलिस, हेपेटाइटिस बी व सी की जांच होती है। इस लैब में अब तक 83 हजार से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। इसमें 6200 से अधिक नमूने एचआईवी संक्रमित मिले हैं। माइक्रोबॉयोलॉजी की टीम लैब की गुणवत्ता को लेकर प्रयास करती रही है। इसमें नाको ने मदद करते हुए उपकरण के साथ मैनपॉवर भी उपलब्ध कराया है। मानक पूरे होने के बाद विभाग ने नेशनल एनएबीएल के लिए आवेदन करने का फैसला किया। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार से मंजूरी मिलने के बाद विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने इस वर्ष जनवरी में ऑनलाइन आवेदन किया था। मार्च में ऑनलाइन असेसमेंट हुआ। इस बीच खामियां मिली थीं, जिन्हें दो महीने में दूर कर लिया गया। इसके बाद प्रमाणपत्र जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *