गाजीपुर। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अवसर पर भाजयुमो ने शिर्ष नेतृत्व के निर्देशन में जिले के सभी मंडलों मे ध्वजारोहण एवं राष्ट्गान कर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया। गाजीपुर नगर मंडल अध्यक्ष हर्षित सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क में ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे भाजयुमो अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि मां भारती के अमर वीर सपूतों के योगदान, बलिदान से देश आजादी का आज 75 वां वर्षगांठ मना रहा है, हम नौजवानों को वीर शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला महामंत्री विश्व प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि देश की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले अमर सपूतों को भुलाया नहीं जा सकता उनकी वलिदान से ही आज भारत का मान सम्मान विश्व पटल पर बढ़ा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अविनाश सिंह, अश्वनी कांत राय, शिवम राय, आशुतोष राय, मुकेश गुप्ता, गोलू विश्वकर्मा सहित अनेक भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष लाल चौहान के नेतृत्व में ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। यहाँ भाजयुमो पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह, मुकेश गुप्ता सहित सदर पूर्वी मंडल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।