लखनऊ। आलमबाग से सोनभद्र के लिए शनिवार से सीधी बस सेवा शुरू की जा रही है। इस बस नौ घंटे में 423 किमी का सफर तय करेगी। इसके लिए 474 रूपये का टिकट लगेगा। चारबाग डिपो के एआरएम अमरनाथ सहाय ने बताया कि यात्रियों की मांग पर पहली बार लखनऊ से सोनभद्र के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जा रही है। आलमबाग बस अड्डे से बस रोजाना जगदीशपुर, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, रामनगर होते हुए सोनभद्र पहुंचेगी। बस आलमबाग से रात आठ बजे रवाना होगी और सुबह पांच बजे सोनभद्र पहुंचेगी। वापसी में बस सोनभद्र से शाम पांच बजे चलकर आलमबाग बस अड्डे सुबह चार बजे पहुंचेगी।
रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए आलमबाग स्टैंड से गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, दिल्ली, आगरा की बसें चलाई जाएंगी। कैसरबाग डिपो से हरदोई, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर, चारबाग से सुल्तानपुर, फतेहपुर, मौरावां तथा कमता अवध बस स्टेशन से अयोध्या, बस्ती की बसें मिलेंगी।