चोरों ने नकदी सहित कीमती समानों पर किया हाथ साफ

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के नागा बाबा रोड किनारे स्थित एक मकान में रविवार की रात चोरी हो गई। इस दौरान चोरो ने हजारों नकदी सहित जेवरात उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत से बक्सा और अटैची बरामद किया। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के बड़सरा नागा बाबा मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक के करीब सड़क किनारे विनोद वर्मा का मकान है। मकान के अगले हिस्से में सर्राफा की दुकान है। रोज की तरह वह रविवार की रात भी परिवार के लोगों के साथ खाना खाने के बाद छत पर जाकर सो गए। रात में किसी समय चोर छत के रास्ते मकान में दाखिल हुए और कमरे में रखे आलमारी को खोलकर उसमें दुकान का रखा 5 सोने की सिकड़ी, 5 चांदी की हंसुली, 10 अंगूठी, 4 झुमका, 2 मंगल सूत्र, एक हार, दो आयरन सहित नकदी के साथ ही एक बक्सा और एक अटैची लेकर फरार हो गए। भोर में लगभग 3:10 बजे बेटा छत से नीचे आया तो देख कि कमरा का दरवाजा खुला था। अंदर गया तो देखा कि आलमारी खुला है। यह देख शोर वह शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर परिवार के लोग भी छत से नीचे आ गए। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ परिजनों ने खोजबीन की तो घर के पीछे धान के खेत में दो खुली अटैची मिली। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। परिवार के लोगों की लापरवाही की वजह से चोरी हुई है, आलमारी की चाभी आलमारी के पास ही रखी हुई थी। तहरीर मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *