वाराणसी। नीति आयोग की ओर से प्रस्तावित माडल ब्लाक सेवापुरी में अब तक हुए विकास कार्यों का सर्वे होगा। सर्वे के दौरान ब्लाक के 87 गांवों में अधूरे कार्यों की सूची बनेगी। साथ ही इसको तत्काल पूर्ण कराया जाएगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नोडल अधिकारियों से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। नीति आयोग के निर्देश के क्रम में इस ब्लाक में निर्धारित 141 बिंदु पर कार्य कराया गया है। इसमें सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का रंगरोगन संग अपडेट किया गया है। स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की सुविधा उपलब्ध कराते हुए वाई फाई से लैस किया गया है। पंचायत भवन को सचिवालय की तर्ज पर सजाया संवारा गया है। वहीं कई जर्जर मार्गों को सीसी रोड से आच्छादित भी किया गया है। लाभार्थियों को तय लक्ष्य के मुताबिक प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराया जा चुका है। शत प्रतिशत पात्रों को इस ब्लाक में वृद्धाअवस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन तथा विधवा पेंशन मिल रहा है। इसके अलावा ब्लाक में बेहतरीन मीटिंग हाल का निर्माण हुआ है। सेवापुरी ब्लाक में विकास कार्यक्रमों को पूर्ण करने के बाद नीति आयोग के निर्देश के क्रम में पंचायतवार बिहैवियर चेंजिंग को लेकर पिछले चार माह से कार्य चल रहा है लेकिन इसी बीच पंचायत चुनाव के बाद अधिकतर गांवों में ग्राम प्रधान बदल गए हैं। अब नए सिरे से प्रधानों को आयोग के निर्देश के क्रम कार्य करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। सर्वे के बाद इस कार्य और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।