जम्मू-कश्मीर। कश्मीर घाटी के हंदवाड़ा में आर्मी कैंप काकरोसा ने छात्रों के लिए विलगाम हायर सेकेंडरी स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 12 छात्रों ने भाग लिया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे। वाद-विवाद का विषय ‘क्या स्कूलों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए था, जिस पर छात्रों ने चर्चा की। पक्ष और विपक्ष में बोलने वाले सर्वश्रेष्ठ छात्रों को अंत में विलगाम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें कि घाटी में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए सेना की ओर लगातार ऐसे प्रयास किए जाते हैं।