जम्मू-कश्मीर। कश्मीर में कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते डर के बीच प्रशासन ने कई ऐहतियातन कदम उठाना शुरू किए हैं। प्रशासन की ओर से जारी नए आदेश के तहत श्रीनगर के पार्कों में जाने के लिए लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी कर दी गई है। अगर निगेटिव रिपोर्ट नहीं हो तो मौके पर ही उसका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को निशात बाग के बाहर जांच के लिए तैनात कर दिया गया। उसने बताया कि बीएमओ हजरतबल के निर्देशानुसार यहां पर पर्यटकों की टेस्टिंग शुरू की गई है। जिनके पास 72 घंटों के दौरान कराए गए आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट होती है, उनका टेस्ट नहीं किया जाता, लेकिन अगर किसी के पास रिपोर्ट नहीं है, तो उसका रैपिड टेस्ट किया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों को पहले टेस्ट के लिए मनाना पड़ता है, कुछ सहयोग देते हैं और कुछ नहीं। अधिकारी ने बताया कि बिना टेस्ट के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाती है। इस बीच मुंबई से आई शालिनी पाठक ने बताया कि उनका एक बड़ा ग्रुप यहां घूमने आया है। कुछ लोगों ने पहले ही आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था तो उन्हें दुबारा टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं पड़ी। कुछ का रैपिड टेस्ट किया गया है।