उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुईं 112 नई बसें, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

Uttarakhand: उत्तराखंड में परिवहन निगम के बेड़े में 112 नई बसें शामिल हुई है. देहरादून में सीएम धामी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम ने कहा कि नए साल पर आज हमारे लिए यह खुशी और गर्व की बात है कि हम ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के बेड़े में नई बसें शामिल हुई हैं. इससे हमारे राज्य का ट्रांसपोर्ट सिस्टम और मज़बूत होगा और देश भर से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए सुविधा होगी.

नई बसें राज्य के परिवहन तंत्र को और मजबूती प्रदान करेंगी

सीएम धामी ने कहा ये नई बसें राज्य के परिवहन तंत्र को और मजबूती प्रदान करेंगी, ये बसें यात्रियों के लिए सुविधाजनक होंगी, मुख्यमंत्री ने कहा हमारे राज्य में अलग अलग वर्ग के लोग आते हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक, विद्यार्थी आते हैं इन बसों से उनकी यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक होगी साथ ही किफायती भी होगी.

हमारा संकल्प राज्य का हर कोना बस सेवा से जुड़े 

मुख्यमंत्री ने कहा हमारे राज्य की भौगोलिक स्थिति दूसरे राज्यों से अलग है और चुनौतीपूर्ण है, बड़ा पर्वतीय क्षेत्र है गहरी घाटियाँ है दुर्गम स्थान हैं और इस स्थिति में बसें ही लाइफ लाइन है. बसों का प्रभावी परिवहन तंत्र नागरिकों की सुविधा के लिए आवश्यक है हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि राज्य के हर कोने को बस सेवा से जोड़ा जायेगा.

इसे भी पढ़ें:-CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें बदलीं, जानें अब कब होगा कौन सा पेपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *