पूर्व सीएम कल्याण सिंह की अरिष्टि में शुरू हुआ शांति पाठ

अलीगढ़। अलीगढ़ के अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अरिष्टि कार्यक्रम शुरू हो गया है। सबसे पहले शांति पाठ शुरू किया गया। आचार्य पंडित राकेश मुखरैया ने हवन कराया। जिसमें कल्याण सिंह के पुत्र एटा सांसद राजवीर सिंह, उनके नाती वित्त राज्यमंत्री संदीप सिंह व छोटे नाती सौरभ सिंह ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद 13 ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पेंठ चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए कॉलेज रोड पर बड़े वाहनों के अलावा बाइकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है। दोपहर 12 बजे के बाद अतिथियों का आवगन शुरू होगा। अरिष्टि का प्रसाद पाने के लिए क्षेत्रीय लोग भी पहुंचने लगे हैं। भोज में आ रहे क्षेत्रीय लोगों के स्वागत और भोजन कराने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और एटा सांसद के करीबी व्यवस्था संभाले हुए हैं। वहीं वीवीआईपी अतिथिओं की व्यवस्था खुद प्रशासन सम्भाले हुए है। डीएम सेल्वा कुमारी व एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं पर नज़र बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *