77वें गणतंत्र दिवस पर सीएम योगी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लखनऊ स्थित आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर सीएम योगी ने गणतंत्र दिवस की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने कहा कि हमारा संविधान हमें स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुता का अमूल्य उपहार प्रदान करता है. 

सीएम ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि ये संवैधानिक मूल्य लोकतंत्र की आत्मा हैं. गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मैं विशेष रूप से प्रदेश के युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे संविधान के आदर्शों को आत्मसात करते हुए नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का संकल्प लें. उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हृदय से शुभकामनाएं दी.

हमारे संविधान की अहम भूमिका: सीएम

सीएम योगी ने कहा कि साल 1950 में इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. 76 साल की इस यात्रा में, हमारे संविधान ने कई उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन इन सबके बावजूद, एक भारत श्रेष्ठ भारत के हमारे संकल्प के अनुरूप, उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, हर भारतीय के गौरव, भारत की एकता और अखंडता को आगे बढ़ाते हुए, आज हम सभी एक नए भारत को देख रहे हैं. इसमें हमारे संविधान की अहम भूमिका है.

भारत माता के महान सपूतों को दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने कहा, “हर भारतीय नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह संविधान के प्रति पूरे विश्वास, सम्मान और समर्पण के साथ काम करे, क्योंकि यह अनुकूल और चुनौतीपूर्ण दोनों परिस्थितियों में देश के लिए मार्गदर्शक शक्ति रहा है. यह बदले में संविधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भक्ति को दर्शाता है. हम सभी जानते हैं कि जब भी हम संविधान के मूल मूल्यों और भावना को बनाए रखते हैं, तो हम वास्तव में भारत माता के उन महान सपूतों का सम्मान करते हैं जिनके बलिदान ने एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र की नींव रखी.”

सीएम योगी ने कहा मैं आजाद भारत में देश की अंदरूनी और बाहरी सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले देश के सभी जाने-अनजाने बहादुर सपूतों को भी सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूँ. मैं पूरी श्रद्धा के साथ उनकी यादों को नमन करता हूँ और उन्हें विनम्र प्रणाम करता हूं.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: गणतंत्र दिवस का तोहफा! कई शहरों में सस्‍ते हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *