भूस्खलन होने से नेपाल में फंसे भारतीय मालवाहक ट्रक

महराजगंज। नेपाल में नवलपरासी जिले के बर्दधाट से नारायण घाट के बीच लगा जाम बुधवार को भी नहीं खुल सका। छठवें दिन भी पोखरा मार्ग पर भूस्खलन जारी है। जिसके कारण करीब एक हजार मालवाहक भारतीय और नेपाली ट्रक जाम में फंसे हैं। ऐसे में सीमा पर पहुंचे भारतीय ट्रक चालकों ने सामान नेपाल भंसार और सोनौली के गोदाम में अनलोड करना शुरू कर दिया है। बुधवार छठवें दिन भी बुटवल काठमांडू मार्ग नहीं खुल सका। परासी जिले के भूमहि के पास सड़क के ऊपर दो फुट पानी बह रहा है। पहाड़ों पर भूस्खलन से आवागमन शुरू करने में देरी हो रही है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मौसम साफ होने के बाद ही आवागमन संचालन हो सकता है। बीते शुक्रवार से लगातार भारी बारिश के कारण नेपाल के नदियों का जलस्तर बढ़ गया था। साथ ही काठमांडू और पोखरा के मुख्य मार्ग पर भूस्खलन और सड़क डायवर्जन के लिए बनी अस्थाई सड़क बाढ़ के पानी में बह गई। करीब एक हजार भारतीय मालवाहक ट्रक नारायण घाट मुगलिंग बर्दधाट के बीच फंसे हुए हैं। नारायण घाट से अरूण खोला, तुमसी घाट के बीच सड़क डायवर्जन का काम तेजी से चल रहा है। इसी तरह सोनौली पोखरा सिद्धार्थ हाइवे पर दर्जनों स्थानों पर भूस्खलन हुआ था जिसमें सिद्धबाबा, हेडबॉक्स, नागमंदिर, पैठडांडा, डोभन, झुमसा, चर्चरे, कालीमाटी और गौडपुल शामिल हैं। भूस्खलन ने तानसेन से गुल्मी तक और पाल्पा से नवलपरासी के रास्ते सयंगजा और रामपुर तक सड़क को भी प्रभावित किया है। सड़क संभाग कार्यालय बुटवल के प्रधान जयलाल मरासिनी ने बताया कि भूमहि के पास सड़क के ऊपर पानी है। भारी वाहनों को रोका गया है। पुलिस डीएसपी रामेश्वर तपती ने बताया कि बारिश रुकने के साथ ही भूस्खलन को रोकने मलबा हटाने के लिए काम चल रहा है। राजमार्ग पर वाहनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए रोड डिवीजन के साथ समन्वय में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। बेलहिया कस्टम सूचना प्रवक्ता तीर्थ राज पासवान ने बताया कि जाम के कारण भारतीय वाहन बेलहिया कस्टम में सामानों को ऑनलोड कर रहे हैं, जिन मालवाहकों का सामान संसाधनों के कारण अनलोड नहीं हो पा रहा है, वह गाड़ी बेलहिया सोनौली में रुकी हुई है। ट्रांसपोर्टर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जाम के कारण कई दिनों तक गाड़ी फॅसे होने के कारण भाड़ा भी ज्यादा लग रहा है। इसलिए गाड़ियों को खाली करा कर भेज रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *