लखनऊ। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में 24 घंटे आनलाइन रिपोर्ट मिल सकेगी। इसकेलिए पैथोलॉजी सुविधाओं को बढाया जा रहा है। आन लाइन रिपोर्ट मिलने से मरीजों को रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पडेगा। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति से लेकर पैरामेडिकल टीम बढाई जा रही है। सभी जिला चिकित्सालयों की ओपीडी और पैथोलॉजी सुविधाएं सुदृढ़ किया गया है। अब सभी जिला अस्पतालों में 24 घंटे आनलाइन रिपोर्ट देने की सुविधा की जा रही है। सुविधाओं में हुए विस्तार की वजह से योजना आयोग की रिपोर्ट में बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़, जिला चिकित्सालय प्रयागराज, जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद, जिला चिकित्सालय कन्नौज व जिला चिकित्सालय मऊ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। पैथालॉजी सेवाओं में जांचों की संख्या में वृद्धि के साथ ही रिपोर्ट की गुणवत्ता भी बढाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने बताया कि पैथालॉजी सेवाओं के विस्तार से इलाज की गुणवत्ता बढ़ेगी। 24 घंटे रिपोर्ट मिलने की सुविधा होने से मरीजों को तत्काल इलाज मिल सकेगा। उन्हें रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पडेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी चिकित्सालय आईएसओ सर्टिफाइड हो गए हैं। पैथालॉजी सेवाओं को एनएबीएल प्रोटोकॉल के आधार पर संचालित किया जा रहा है। इससे यहां मिलने वाली जांच रिपोर्ट 80 से अधिक देशों में मान्य हो गई है।