नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यहां सोमवार को एक करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक लगाई गई। बीते दिन 11 दिन में यह तीसरा मौका है, जब देश में एक ही दिन में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वेक्सीन के डोज लगाए गए हैं। देश में अब तक 69.68 करोड़ टीके की खुराक लगाई जा चुकी हैं। यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। दूसरी ओर केरल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां सोमवार को 19,688 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान 28,561 लोग ठीक हुए और 135 लोगों की जान गई। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यहां संक्रमण दर अब भी 16.71 फीसदी बनी हुई है, यानी कोरोना की जांच कराने वाले 100 लोगों में 16 या 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। देश में कोरोना के टीके की एक करोड़ खुराक (फिर से) लगने और ओवल टेस्ट मैच में भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि टीकाकरण के मोर्चे पर और क्रिकेट पिच पर आज का दिन शानदार है। हमेशा की तरह हैशटैग टीम इंडिया की जीत! इसके साथ ही पीएम ने हैशटैग सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन को भी अपने ट्वीट में इस्तेमाल किया।