लखनऊ। प्रदेश में फैली डेंगू एवं वायरल बुखार को लेकर हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है। मुख्यमंत्री ने हर जिले में प्रभावित इलाके में मेडिसिन किट का वितरण भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बीमारियों की रोकथाम के लिए सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने के भी निर्देश दिए हैं। उधर, फिरोजाबाद में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शिकोहाबाद में 100 बेड का नया अस्पताल तैयार किया गया है। इस अस्पताल के शुरू होने से आस पास के लोगों को इलाज में सुविधा मिलेगी। मंगलवार को बीमारी की रोकथाम के इंतजामों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डेंगू, बुखार समेत वायरल बीमारियों से निपटने के लिए सभी 75 जिले में सर्विलांस सिस्टम को हर स्तर पर मजबूत किया जाए। किसी भी व्यक्ति के बीमार होने पर उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच जाए। ताकि बीमार व्यक्ति को उपचार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा के साथ सभी जिलों में डेगूं व अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए जाएं। उन्होंने अस्पतालों में अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां और जांच उपकरण समेत अन्य सुविधाओं का इंतजाम करने का निर्देश दिया। बुखार का इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों को उनके उपचार और सेहत की जानकारी देते रहने, अस्पतालों में मिल रही सुविधाओं की निगरानी सीएम हेल्पलाइन के जरिए करने, सीएम हेल्प लाइन के जरिए मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनका हाल लेने के भी निर्देश दिए।