नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालाय ने युवाओं को 95 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों से आजादी से पहले और बाद में आए बदलाव के बारे में बातचीत करने और वीडियो रिकॉर्ड कर सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करने का न्योता दिया है। संस्कृति व पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं और बुजुर्गों बीच संवाद बढ़ाना है। आजादी के 75 साल के महोत्सव के तहत बुजुर्गों से बातचीत का वीडियो ‘राष्ट्रगान डॉट इन’ पर अपलोड करना होगा। मंत्रालय ने इसके लिए ‘बजुर्गों की बात, देश के साथ’ नाम से टीजर भी जारी किया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में 95 साल के अधिक उम्र के उन वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने आजादी के 75 साल और गुलामी के दो दशक देखे हैं। कार्यक्रम के तहत देश के युवाओं से आह्वान किया जाता है कि वे ऐसे बुजुर्गों से बातचीत करें और वीडियो राष्ट्रगान डॉट इन पर अपलोड करें। इससे पहले मंत्रालय ने लोगों से राष्ट्रगान गाकर रिकॉर्ड करने और उसका वीडियो साइट पर अपलोड करने का आह्वान किया था।