नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि इस साल दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। बता दें कि विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 1972 में हुआ था, जब जी पार्थसारथी कुलपति थे। जेएनयू के चांसलर डॉ वीके सारस्वत के मुख्य अतिथि के रूप में लगभग 46 वर्षों के अंतराल के बाद 2018 में यह प्रथा फिर से शुरू हुई। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे, जिसमें छात्रावास शुल्क वृद्धि को लेकर छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, जिससे तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को छह घंटे से अधिक समय तक कार्यक्रम स्थल के अंदर रहना पड़ा। पिछले साल, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ इस अवसर पर कोविड-19 महामारी के कारण दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया था। विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि 30 सितंबर को आने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह है, हालांकि इसे वर्चुअल मोड में आयोजित करना होगा। 5वें दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है और स्नातक जेएनयू के वेबपेज jnu.ac.in/convolution पर पंजीकरण किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले एक फेसबुक लाइव सत्र में जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार ने कहा था कि इस महीने के अंत तक होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।