नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली अब स्कूली छात्रों को विज्ञान और तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ने में मदद करेगा। दरअसल विशेषज्ञों की टीम ने स्कूल-टेक स्पिन आउटरीच कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। इसमें यू-ट्यूब के माध्यम से विशेषज्ञ 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन क्लास देंगे। इसमें उदाहरण के तौर पर मैथमेटिक्स के सवाल फार्मूला के बिना सुलझाए जा सकते हैं, क्या आपको पता है कि बच्चा जन्म लेता है तो उसके दिमाग में पहले से भाषा का ज्ञान होता है, जैसे सवालों पर चर्चा होगी। खास बात यह है कि इस अनोखी वर्चुअल क्लास में छात्रों को विज्ञान और तकनीक से रोचक अंदाज से जोड़ा जाएगा। यदि कोई छात्र इस क्लासरूम से ऐसे सवालों को सुलझाना चाहता होगा तो वह 11 सितंबर से जुड़ सकता है। यह एक वीकएंड वर्चुअल लेक्चर क्लास होगी। आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. वी रामगोपाल राव के मुताबिक, संस्थान सामाजिक दायित्व के तहत छात्रों को शिक्षा से जोड़ने पर काम कर रहा है। अक्सर छात्र फार्मूला से परेशान रहते हैं। ऐसे छात्रों के लिए यह क्लासरूम सबसे बेहतर रहेगी। इसमें पहला लैक्चर डिजाइन थीकिंग का होगा। क्योंकि डिजाइन के बारे में सोचना भी एक बड़ी कला है। एकेडमिक आउटरीज एंड न्यू इनिशिएटवि के डीन एसोसिएट व प्रो.पृथा चंद्रा का कहना है कि स्कूलों से एक लंबे समय से कैंपस टूर, वर्कशॉप आदि के लिए कहा जाता था। पहले तो तकनीक आदि की वार्षिक प्रदर्शनी के दौरान स्कूली छात्र कैंपस आ पाते थे, लेकिन महामारी के चलते अब रूक गया है। इसी को लेकर अकादमिक आउटरीच और विज्ञान-तकनीक स्पिन शुरू करने का विचार आया। इसमें छात्रों को अधिक से अधिक जानकारियां देना है। यदि कोई छात्र इसमें जुड़ता है तो उसे बाकायदा सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इसमें जुड़ने के लिए छात्र आईआईटी दिल्ली के इस लिंक पर जानकारी ले सकते हैं।