जम्मू-कश्मीर। डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को कोविड की तीसरी लहर से पहले फ्लू से बचाने के लिए टीका लगवाएं। बताया जा रहा है कि यह बच्चों को ज़्यादा प्रभावित कर सकता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष और इन्फ्लूएंजा विशेषज्ञ डॉ. निसार उल हसन ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी स्कूल ऑफ मेडिसिन कोलंबिया में हाल ही में किए गए एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि फ्लू टीकाकरण बाल चिकित्सा आबादी में कोविड-19 के खिलाफ कुछ सुरक्षा प्रदान कर सकता है। डॉ. निसार ने कहा कि अध्ययन में पाया गया कि कोविड-19 सकारात्मक रोगियों को जिन्हें 2020 के फ्लू के मौसम में फ्लू का टीका लगाया गया था, उनमें लक्षण, श्वसन संबंधी जटिलताओं और गंभीर बीमारी की संभावना कम थी। उन्होंने कहा, फ्लू का मौसम अक्तूबर में शुरू होता है और मई के अंत तक रह सकता है। चूंकि फ्लू के टीके को पूरी तरह से प्रभावी होने में 2 सप्ताह लगते हैं, इसलिए सितंबर में टीका लगवाना सबसे अच्छा है।